yoga-olympiad

श्रीनगर गढ़वाल: योग बच्चों के शारिरिक सामाजिक संवेगात्मक एवं मानसिक रुप से अत्यंत लाभप्रद है। विद्यार्थियों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर एनसीआरटी के माध्यम से विद्यालय पाठ्यचर्या में योग शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। एनसीएफएल 2005 में भी इस पर बल दिया गया है। इसीक्रम में बुधवार को राजकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली में ब्लॉक स्तरीय योग ओलम्पियाड प्रतियोगिता आयोजित कि गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनगर गिरिश पैन्यूली और श्रीकोट गंगानाली की निवर्तमान प्रधान राजेश्वरी रावत ने उद्घाटन की औपचारिकता के साथ किया। कार्यक्रम में राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से शमा बांधा। इस अवसर पर योग विभाग केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के गैस्ट फैक्लटी के योगाचार्य विश्वजीत और गरिमा जयसवाल ने छात्रों को योग की विभिन्न क्रियाओं से अवगत कराया।

1 षट्कर्म / शुद्धिक्रियाएं

2 आसन

3 प्राणायाम

4 ध्यान

5 मुद्रा एवं बन्ध

1षट्कर्म से आशय छः क्रियाओं से है जिसमें नेती धौति बस्ति त्राटक नौलि कपालभाति है शरीर के अंग विशेष से विजातीय तत्व बाहर निकलते हैं और शरीर शुद्ध होता है।

2 आसन – शरीर और मन को पुष्ट और दृढ़ एवं आरोग्य प्रदान करने के करने की शरीर की स्थिति विशेष आसन कहलाती है जिसमें सूर्य नमस्कार ताड़ासन वृक्षासन त्रिकोणासन गरूडासन मकरासन चक्रासन आदि कराये गये।

बन्ध का अर्थ बांधना या संकुचित या कडा करना बंध मुख्यत तीन है जालन्धर उड्डीयान मूलबन्ध है आयोजन की अध्यक्षता निर्वतमान ग्राम प्रधान श्रीकोट गंगानाली राजेश्वरी रावत एवं संचालन मुकेश काला महेश गिरि ने संयुक्त रूप से किया ने किया।

राजकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली के प्रभारी प्रधानाचार्य विनय किमोठी  ने आयोजन में अतिथियों का आभार किया। आयोजन में विकास खण्ड खिर्सू के 9विद्यालयो के लगभग 60 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल चमराडा राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत राजकीय जूनियर हाईस्कूल खोला राजकीय जूनियर हाईस्कूल काण्डई खाल राजकीय जूनियर हाईस्कूल सौडू राजकीय नन्दन नगरपालिका श्रीनगर एवं राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली रहा।

प्रतियोगिता में पदमेन्द्र लिगंवाल महेश गिरि सुरेन्द्र बडोला अबली राम सहानी वीरेन्द्र कुमार शर्मा नीलम थपलियाल चन्द्र मोहन बिष्ट  मनोज नौडियाल राधा बिष्ट प्रवीन नेगी संजय नौडियाल राकेश चन्द्र वाजपेयी  सुधीर डंगवाल तोता राम चमोली ने सहयोग प्रदान किया। योग प्रतियोगिता के आधार पर निम्न छात्रों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए कियाyoga-olympiad

बालक वर्ग

1 तुषार, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत

2 दिनेश नन्दन, नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल

3 आदित्य, राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली

4 हेमंत, राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली

   बालिका वर्ग

1 कुमारी मीनाक्षी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमेड़ा

2 कुमारी सुहानी, राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल चमराडा

3 कुमारी काकुल, राजकीय नन्दन नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल

4 कुमारी स्वाधीनता, राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा

 

यह भी पढ़ें:

डिजिटल प्रदेश बन रहा है उत्तराखंड, एक साल में ब्राडबैंड सेवा से जुड़ेगा हर गांव