blood-donation-camp

श्रीनगर गढ़वाल : माँ फाउंडेशन के तत्वावधान में श्रीनगर गढ़वाल स्थित अदिति बेडिंग पॉइंट में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजन शिविर में मुख्य अतिथि श्रीनगर कोतवाल एनएस बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी रहे।

इस अवसर पर समाज के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें सामाजिक कार्यो के लिए परवेज अहमद, शिक्षा के लिए शिक्षक महेश गिरि, युवाओं में बेहतर कार्य के लिए ऋतांशु कण्डारी एवं पुलिस कांस्टेबल विकास गैरोला को प्रस्तति पत्र, मैमोंटो गुलदस्ता एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती प्रभा खण्डूरी और संचालन सचिव इंजिनियर सत्यजीत खण्डूरी द्वारा किया गया।blood-donation-camp

इस मौके पर मुख्य अतिथि एनएस बिष्ट ने माँ फाउंडेशन द्वारा किये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान करके युवाओं को प्रेरित किया। कोतवाल एनएस बिष्ट के अलावा काग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवारी ने भी शिविर में रक्तदान किया। माँ फाउंडेशन के सचिव इंजिनियर सत्यजीत खण्डूरी ने माँ फाउंडेशन द्वारा विगत दो वर्षों में किये गये कार्यों को सिलसिलेवार बताते हुए आज रक्तदान करने वाले सभी युवाओं की खुलकर प्रशंसा की। तथा फाउडेशन के संकल्प को पूरा करने का वादा किया। माँ फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित होने पर शिक्षक महेश गिरि ने इसे समाज के प्रति अपनी एक बड़ी जिम्मेदारी की ओर पहला कदम बताया। तथा रक्तदान जैसे पुण्य कार्य हेतु खुले मन से माँ फाउंडेशन की तारीफ की।

इस अवसर पर मां फाउडेशन की अध्यक्षा प्रभा खण्डूरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी, सचिव ओमप्रकाश गोदियाल, रोटरियन बृजेश भट्ट, रोटरियन प्रदीप मल्ल, काग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवारी, सागर अग्रवाल, पूनम रतुडी, राकेश मोहन कण्डारी, गिरिश पैन्यूली, बन्नु भाई, संगीता फरासी, पंकज मैन्दोली, संदीप थपलियाल, मनमोहन सिधवाल, अतुल मंमगाई, गोपी मैठाणी, शंकर मणी मिश्रा आदि लोग रक्तदान शिविर में मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त जमा किया गया और रक्त दान आयोजन की सबसे खास बात ये रही कि इसमें बालिकाओं द्वारा अधिक संख्या में भागीदारी की गयी। पुलिस जवानों ने व्यस्ततम ड्यूटी के बाबजूद भी रक्तदान कर समाज में एक बेहतर संदेश दिया।