पौड़ी बस दुर्घटना में 25 लोगों के शव बरामद

Pauri bus accident: पौड़ी जनपद के बीरोंखाल क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुए बस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मरने की सूचना मिली है। अब तक 25 लोगों की मौत की खबर आई है। जबकि कई लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

मंगलवार को हरिद्वार जिले के लालढांग से एक बरात की बस पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के कांडा गांव के लिए निकली थी। बस में करीब 46 बराती सवार थे, जबकि दूल्हा कार से गया था। देर शाम दुल्हन के घर पहुंचने से करीब 200 मीटर पहले बीरोंखाल के सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर सीधे नयार नदी में जा गिरी। घटना की सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के अलावा श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभी तक 21 घायलों को रेस्क्यू किया है, अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। क्योंकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

हालाँकि घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के खाई में गिरने के दौरान कई यात्री बस से बाहर छिटक गए। बस के बाहर भी कई बारातियों के शव पड़े हैं। बस में 25 यात्रियों की मौत हो गई है, जिसमें से 12 के शव बस के बाहर बरामद किए गए हैं। कुछ शव बस के भीतर है। लेकिन, बस जिस जगह पर अटकी है, वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है।

कल देर रात राहत बचाव कार्य चलाने के बाद आज बुधवार को तड़के दोबारा रेक्‍क्‍यू शुरू किया गया। डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि धूमाकोट के बीरोंखाल इलाके में बीती रात हुये बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया है। बस में करीब 45 लोग सवार थे।

इस हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फिलहाल ग्रामीण और प्रशासन खाई में लोगों को तलाशने का काम कर रहें है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि ‘दुर्घटनास्थल पर राज्य आपदा मोचन बल एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।‌‌ बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे है।

मुख्‍यमंत्री ने बुधवार के सभी कार्यक्रम रद दिए, घटनास्थल जायेंगे

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बुधवार के सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। वह घटनास्‍थल पर जाएंगे और पीडि़तों का हालचाल जानेंगे। हादसे के बाद सीएम मंगलवार की शाम सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। उन्‍होंने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री धामी ने लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी के जिलाधिकारी से भी फोन पर राहत बचाव की जानकारी ली। इस दौरान उन्‍होंने राहत बचाव में किसी भी स्तर पर देरी न होने देने के निर्देश दिए।