Accident in Srinagar Bhatauli Village : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन दुर्घटना की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती देर रात पौड़ी जनपद के अंतर्गत श्रीनगर के नजदीक भटोली गांव में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
आज सुबह दूध ले जा रहे वाहन चालकों की नजर खाई में गिरी गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना लोगों को दी। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली श्रीनगर को दी। कोतवाली श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि भटोली गांव में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के नेतृत्व में SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक बोलरो वाहन (UA 12 8562) मुख्य मार्ग से अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे गिरा हुआ था जिसमें 02 लोग सवार थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में वाहन तक पहुँचकर सर्चिंग की गई तो पाया कि उक्त वाहन में सवार दोनों लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। टीम द्वारा दोनों मृतकों के शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गुरुवार देर रात हुई। वाहन खिरसू से भटोली आ रहा था। घटना में वाहन चालक अर्जुन सिंह (35) और देवसिंह (40) पुत्र स्व बलबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों लोग भटौली गांव के ही रहने वाले थे।
रेस्क्यू टीम में शामिल रहे ये लोग :
निरीक्षक मंजरी नेगी, आरक्षी रोविन कुमार , आरक्षी विकास गुसाई, आरक्षी उपेंद्र इतवाल, आरक्षी मुकेश कुमार, पैरामेडिक्स प्रवीण सिंह, चालक मनोज सिंह
यह भी पढ़ें:
दुखद: ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के समीप खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत