Pauri News: पौड़ी गढ़वाल के सतपुली तहसील क्षेत्र में आज देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देर शाम सतपुली से उखलेत चमासूधार को जाने वाली सड़क पर एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में गिरकर नयार नदी में समा गई। इस हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सतपुली से चमासूधार की ओर जा रहा बुलेरो वाहन (UK12 TA 0822) पुल के पास हुआ अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नयार नदी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के वक्त वाहन में 02 लोग सवार थे जोकि सतपुली से चमासूधार की ओर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू अभियान आरम्भ किया। रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नदी में उतरकर दोनों घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से किनारे लाया तत्पश्चात बिना देरी किये एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु हंस अस्पताल सतपुली पहुँचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने चमासूधार निवासी चेतन उर्फ प्रेम बल्लभ पुत्र भैरवदत्त को मृत घोषित कर दिया, जबकि घटना में चमासू गाड निवासी अरविंद नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद नेगी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।