Malan river bridge broken Kotdwar

Kotdwar News: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते नदी, नालों ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है। इसबीच कोटद्वार से बड़ी खबर आ रही है। भारी बारिश की वजह से सुबह कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।

आज सुबह कोटद्वार की मालन नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से नदी पर बने पुल का 9 नंबर का पिलर धंसने से पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिसकी वजह से भाबर क्षेत्र का कोटद्वार से संपर्क टूट गया है।

IMD के मुताबिक कि गुरुवार यानी आज पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट है। इसके अलावा, चमौली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अलमोड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून और हरिद्वार में बारिश का येलो अलर्ट है।

कोटद्वार से पहले उत्तरकाशी जिले के सीमांत ब्लॉक मोरी में भी बारिश से नुकसान हुआ है। यहां जखोल लिवाड़ी मोटर मार्ग के खेड़ा घाटी में जो वैकल्पिक मोटर पुल था पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण बह गया। इस पुल पर फिताड़ी, रेकच्चा, हरिपुर, कासला, राला और लिवाड़ी गांव के लोग निर्भर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई अन्य व्यवस्था नहीं की गई। जिस कारण ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: यहां भरभरा कर गिरा गया पहाड़, खौफनाक मंजर देख सहमे लोग, सतपुली में घरों में घुसा बरसती पानी, कोटद्वार में पुल बहा