Chardham yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा इन दिनों अपने चरम पर है। इसबीच यात्रा मार्ग पर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें भी सुनाई देती है. चारधाम यात्रा पर निकले अहमदाबाद गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस आज ऋषिकेश में हादसे का शिकार हो गई। बस केदारनाथ से वापसी के दौरान , सोनप्रयाग से ऋषिकेश की और जा रही थी की अचानक  अनियंत्रित होकर रास्ते में ही पलट गयी। बस में सवार सभी यात्री अहमदाबाद, गुजरात के निवासी है।

मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ से ऋषिकेश जा रही एक बस शनिवार को तहसील पावकी देवी कौडियाला के समीप सड़क पर पलटने से दुर्घनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में 28 तीर्थयत्री सवार थे। यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटे आई है, परन्तु एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। SDRF टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया व बाद प्राथमिक उपचार सभी को 108 व अन्य वाहनों के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु  एम्स अस्पताल भिजवाया गया है।