बस bus-accident-tehri-garhwal

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर आ रही है। अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार टिहरी गढ़वाल के पावकी देवी के पास एक बस अचानक अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश से सवारियों से भरी डेली सर्विस एक मिनी बस संख्या यूके- 07- पीसी-0323 मिण्डाथ पावकी देवी नरेंद्रनगर जा रही थी, जो पावकी देवी घाटी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्‍थानीय लोगों द्वारा इस हादसे की खबर पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बस में सवार घायलों को बाहर निकला तथा अस्पताल पहुँचाया।

बस दुर्घटना में सावित्री देवी (55 वर्ष) पत्नी रूपचन्द निवासी ग्राम ससमण व बालमती देवी (35) पत्नी धनवीर सिंह ग्राम नाई मानघेरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 33 घायलों में से 22 को मामूली चोटें आयी हैं, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।

11 घायलों को पावकी देवी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश के लिये रैफर किया गया जहाँ से जसपाल सिंह (19 वर्ष) पुत्र मूलचन्द ग्राम मिण्डाथ, तेग बहादुर (55) पुत्र दिल बहादुर ग्राम पुर्वाला, परिचालक सरदार सिंह (45) पुत्र सनतन सिंह पुर्वाला, सरिता देवी (35) पत्नी किशन सिंह ग्राम नाई (मानघेरा) व वाहन चालक अखिलेश चैहान (30) पुत्र विरेन्द्र सिंह ग्राम मुण्डाला को एम्स के लिये रैफर किया गया।

6 अन्य घायलों जो एसपीएस सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में उपचार पा रहें हैं, में कु0 खिलोना (19) पुत्री रूपचन्द, अनुसूया देवी (34) पत्नी विश्म्बर सिंह, सुनीता देवी (30) पत्नी सुनील सिंह, बैसाखी देवी (62) पत्नी शीशपाल ग्राम नाई (मानघेरा) पावकीदेवी, ठुम्मा देवी (45) पत्नी बलवन्त सिंह व मदन सिंह (65) पुत्र शिव सिंह का ईलाज सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सोनिका ने उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चैहान को दुर्घटना स्थल पर भेजकर राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिये व मृतकों के लिये वाहन उपलब्ध करवाने के आदेश दिये।