Bus-accidentally-bumped-into-shop

उत्तरकाशी: शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तरकाशी बस स्टैंड के पास सवारियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर बिरला धर्मशाला के गेट से टकराते हुए सामने की दुकान में जा घुसी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने इस हादसे कि सूचना पुलिस को दी। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक शुक्रवार को उत्तरकाशी बस अड्डे से एक बस चिन्यालीसौड़ के लिए निकलते ही अचानक अनियंत्रित होकर सीधे बिरला धर्मशाला के गेट पर जा टकराई। सामने की दुकान में जा घुसी। जिसकी चपेट में आने से सुधा बिजल्वाण उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हुई। जबकि आसपास खड़े 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में  शैला भट्ट पत्नी दिवाकर भट्ट निवासी लादड़ी उत्तरकाशी, उर्मिला देवी पत्नी सूरज लाल निवासी मातली उत्तरकाशी, बीरू चंद पुत्र सुरेन्द्र उम्र निवासी उत्तरों उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना होते ही बस चालक फरार हो गया। बताया जा’रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। इसमें पूरी तरह से चालक की गलती है। बस को कोतवाली लाकर सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

देहरादून-पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू: सीएम ने किया शुभारम्भ, जानें किराया