tihari-bus

देहरादून: उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों में लगातार बढती ही रही है। गुरुवार को टिहरी जनपद के जाखणीधार से देहरादून आ रही एक प्राइवेट बस चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग पर बादशाहीथौल के पास पाला होने के कारण बीच सड़क में पलट गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को बौराड़ी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार सुबह विश्‍वनाथ सेवा की एक बस टिहरी जनपद के जखणीधार से देहरादून जा रही थी। इस बीच करीब 9.30 बजे चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर बादशाहीथौल के पास सड़क में पाले के कारण बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में बस में कुल 29 लोग सवार थे।

इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया है। जहाँ मामूली रूप से घायल 12 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 02 लोग अभी भी अस्‍पताल में भर्ती हैं। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे का कारण ओवर स्पीड बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है।