uksssc-exam-2024

UKSSSC exam calendar: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की 9 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। ये भर्ती परीक्षाएं इस साल मई से अगस्त के बीच में कराई जाएंगी। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी कैलेंडर में बताया गया है कि वन विभाग स्केलर भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख परीक्षा 15 मई को होगी।

हवलदार प्रशिक्षक की शारीरिक मापजोख परीक्षा एक जून को, आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉटस्टल मैनेजर ग्रेड-3, गृहमाता भर्ती की परीक्षा 9 जून को, अनुदेशक विद्युतकार, फिटर व अन्य की परीक्षा 26 से 29 जून को, सहायक अध्यापक एलटी भर्ती परीक्षा 30 जून को, वाहन चालक भर्ती परीक्षा सात जुलाई को, सहायक भंडारी भर्ती परीक्षा 14 जुलाई को, स्केलर भर्ती की परीक्षा चार अगस्त को और हवलदार प्रशिक्षक भर्ती की परीक्षा 11 अगस्त को होगी।

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के हाथों में अब होंगी किताबें और कलम, ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने 52 बच्चों का विभिन्न स्कूलों में कराया दाखिला