Children-with-Special-Needs

श्रीनगर गढ़वाल:  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में मंगलवार को समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के अभिभावकों का परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमें संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में कार्यरत फिजिशियन डॉ। अंकिता नेगी जी ने शिविर में उपस्थित अभिभावकों से रूबरू होते हुए उन बच्चों की देखभाल, शिक्षा, स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। आयोजन में अरूण पाण्डे सन्दर्भ शिक्षक ने समेकित बालको की शिक्षा दीक्षा पर विशेष जोर दिया। आयोजन में उपस्थित उपशिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेम लाल भारती ने इन छात्रों के लिए विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न क्रिया कलापों की जानकारी से अवगत कराते हुए विकलांगता प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूसरे व चौथे वुधवार को विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। आयोजन में उपस्थित अभिभावक रघुवीर सिंह ने अपनी बालिका की देखरेख में आने वाली दिक्कतों और उसके सम्बल पक्ष को सदन में बताया। साथ ही राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रश्मि गौड़ ने शिक्षक के रूप में अपने अनुभव साझा किए।

आयोजन में उक्त छात्रों की खेल प्रतियोगिता कैरम और लूडो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत व कविता आयोजित की गई। जिनके परिणाम निम्नवत रहे।

“कविता प्रतियोगिता”

1 कुमारी मनीषा राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली प्रथम।
2 बबिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा द्वितीय।

“गीत प्रतियोगिता”

1कुमारी तृप्ति राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली प्रथम।
2 आकाश राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यू द्वितीय।

“कैरम प्रतियोगिता”

1सुजल राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा प्रथम।
2 कृष्णा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूली।

“लूडो प्रतियोगिता”

1वैभव राजकीय प्राथमिक विद्यालय जामणाखाल प्रथम।
2 शिंवाग राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाख द्वितीय।

Children-with-Special-Needs

शिविर में 10 छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। अभिभावकों में रघुवीर प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, श्रीमती इन्दू देवी, श्रीमती रानी देवी, ने अपने विचारों से अवगत कराया। आयोजन में सहयोग पदमेन्द्र सिंह लिगंवाल मुकेश काला चन्द्र मोहन बिष्ट श्रीमती रश्मि गौड़ महेश गिरि कुमारी लता अजीम प्रेमजी फाउडेशन श्रीनगर द्वारा किया गया। आयोजन की अध्यक्षता प्रेम लाल भारती (उपशिक्षा अधिकारी खिर्सू) एवं संचालन मुकेश काला एवं महेश गिरि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह भी पढ़ें:

टिहरी झील हमारी अनमोल धरोहर है, मुख्यमंत्री ने किया टिहरी लेक महोत्सव का शुभारम्भ