नैनीताल: उत्तराखंड के भीमताल में चाय की दुकान चलाने वाले मोहन सनवाल के बेटे सचिन सनवाल की मेहनत रंग लाई है। बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज भीमताल के बीटेक फाइनल इयर के छात्र सचिन सनवाल का चयन कनाडा की बहुराष्ट्रीय कंपनी ऐरोफ्लोट एविएशन के लिए हुआ है।
पहाड़ के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले सचिन सनवाल के पिता की भीमताल बाजार में चाय की दुकान चलाते हैं। सचिन ने 12वीं तक की पढ़ाई लेक्स इंटरनेशनल स्कूल से की है। इस जॉब के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसके बाद उनका ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ था। जिसके आधार पर उनका चयन हुआ है। उन्हें जुलाई से अगस्त तक ज्वाइन करने को कहा गया है। कंपनी उन्हें भारतीय रुपयों के अनुसार एक करोड़ रुपये सालाना का पैकेज देगी। कंपनी ने उन्हें सालाना पैकेज के साथ अन्य व्यय देने का नियुक्ति पत्र भेजा है। संस्थान के निदेशक डॉ. बीएस बिष्ट ने बताया कि सचिन मेधावी छात्र है। उनके माता-पिता को कॉलेज बुलाकर बधाई दी गई। सचिन अब पासपोर्ट और वीजा बनाने की तैयारी में लग गए हैं।
यह भी पढ़ें:
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को यूएस आर्मी कमांड कॉलेज से मिला बड़ा सम्मान