देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी जनपद में चंबा के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को लंबगांव से ऋषिकेश जा रहा एक मैक्स वाहन चंबा से लगभग डेढ किमी आगे मॉडर्न स्कूल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई है। जबकि 4 अन्य महिलाएं घायल हो गईं।
घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से चम्बा पहुंचाया गया। हादसे के वक्त वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग पंचायत चुनाव में मतदान करने अपने गांव आए थे। और आज सुबह मैक्स वाहन से गुमानीवाला वापस जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड की हिमानी शिवपुरी को मिला दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड