car-fell-into-gorge near dhumakot

धुमाकोट : पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट थाना क्षेत्र के अन्तरगत खतराशि के पास कोटद्वार रोड़ पर आज सुबह एक स्विप्ट डिजायर गाडी न. UP20-AT 5946 अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर धुमाकोट थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल मय पुलिस फोर्स के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे। और स्थानीय लोगों की सहायता से चारों घायलों को रेस्क्यू कर गहरी खाई से सकुशल बाहर निकालकर सड़क तक पहुँचाया। जहाँ से घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र नैनीडांडा धुमाकोट भेजा गया।

इस हादसे में श्रीमती राजेश्वरी देवी निवासी आर्दश नगर, नजीबाबाद, उ.प्र., जनार्दन प्रसाद निवासी ग्राम अदालीखाल, धुमाकोट, अनुज कुमार पुत्र जयन्त राम, निवासी आर्दश नगर, नजीबाबाद, उप्र., योगेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी डिंगरपुर, जिला बिजनौ,र उप्र., घायल हुए हैं।

पुलिस टीमः

  1. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल
  2. हेड कांस्टेबल रामलाल
  3. कांस्टेबल मुकेश
  4. कांस्टेबल कृष्णानन्द रतूडी
  5. कांस्टेबल संदीप सजवाण
  6. पीआरडी दीपक ध्यानी

जगमोहन डांगी