पौड़ी: पौड़ी के नजदीक कालेश्वर ल्वाली मोटर मार्ग पर कल शाम एक सड़क हादसे में 25 साल के युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को पौड़ी के कालेश्वर ल्वाली मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। इस हादसे में वाहन चालक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक कार में तीन युवक सवार थे। तीनों युवक नजदीकी गाँव गगवाड़ के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपने गांव गगवाड़ से ल्वाली कालेश्वर मोटर मार्ग पर घूमने जा रहे थे। तभी गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर तमलाग गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर तक लुढ़कते हुये खेतों में जा गिरी।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने निजी वाहन के द्वारा तीनों युवकों को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने निरीक्षण के बाद 25 वर्षीय पंकज सजवाण पुत्र अर्जुन सिंह सजवाण को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अजय भंडारी (23) पुत्र गजपाल सिंह व संतोष सजवाण (21) पुत्र जय सिंह सजवाण का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।