car-accident-near-kotdwar

कोटद्वार:  उत्तराखण्ड में कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा के नजदीक एक बैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर हगारी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात दुगड्डा से कोटद्वार की ओर आ रही बैगनआर कार दुगड्डा से करीब एक किलोमीटर आगे चूना धारा के समीप अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में 5 दोस्त सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए है। तीनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि नगीना, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) निवासी अजेन्द्र यादव का चयन पुलिस उपनिरीक्षक (SI-UP) के पद पर हुआ था। जिसकी ख़ुशी का जश्न मनाने पांचों दोस्त बिजनौर से रविवार सुबह लैंसडाउन आये थे। और रात को वापस बिजनौर जा रहे थे। देर रात करीब साढ़े 11 बजे कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा से करीब एक किलोमीटर आगे चूना धारा के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे में अविनाश निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, तथा प्रधान राजकुमार ग्राम नौरालपुरा बिजनौर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में अजेंद्र यादव पुत्र हरनाल सिंह निवासी परमेश्वर विहार इंद्रानगर लखनऊ, सचिन पुत्र धीरज लाल निवासी राजविहार बरेली, मोहित शर्मा पुत्र डीपी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल युवक भी नगीना तहसील में लेखपाल हैं। तीनों घायलों का उपचार राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चल रहा है।

यह भी पढ़ें:

यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में पत्नी की दर्दनाक मौत, पति घायल