पौड़ी गढ़वाल alto-car-accident
file photo

चमोली :  उत्तराखंड के चमोली जनपद में सोमवार रात एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 8 बजे कर्णप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग पर कर्णप्रयाग से करीब बीस किलोमीटर दूर कुंजासूधार के नजदीक एक मारुती कार अचानक अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई।

सभी लोग कुंजासू गांव के के बताये जा रहे हैं. जो कार में सवार होकर सामान लेने के लिए कर्णप्रयाग बाजार गए थे। और वापसी में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा दी। जिसके बाद पुलिस एवं राहत व बचाव दल द्वारा कार सवारों को खाई से निकाला गया. कार में 2 महिलाओं सहित 5 लोग सवार थे, सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सोहन सिंह (45) पुत्र रघुवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह (72) पुत्र रतन सिंह, नंदन सिंह (75) पुत्र आलम सिंह, हीमा देवी (34) पत्नी कुलदीप सिंह, बिंदू देवी (35) पत्नी रमेश सिंह सभी ग्राम-कुजासू (पोखरी) के रूप में हुई है।