उत्तरकाशी जनपद के बड़ेथी बनचोरा मोटर मार्ग पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में हादसे में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती करवाया गया।
हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और 108 सेवा तत्काल मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के द्वारा बताया गया कि वाहन में दो डेड बॉडी फंसी हुई थी, जिनको निकालने का कार्य एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे में पवना देवी (48) पत्नी रुकम सिंह, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़ और विकास सिंह (22) पुत्र रुकम सिंह, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ की मौत हो गई।
जबकि भूपेन्द्र सिंह (25) पुत्र रुकम सिंह, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ घायल हो गया। घायल को फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती किया गया है।