ar fell into a ditch Kaljikhal block

कल्जीखाल: पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लाक के अंतर्गत अदवाणी-कल्जीखाल मोटर मार्ग पर कल्जीखाल ब्लॉक ऑफिस से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक ऑल्टो कार UA 083399 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई. हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 11:30 बजे एक ऑल्टो कार संख्या UA 083399 जो कि कोटद्वार से टांगरोली जा रही थी, कल्जीखाल ब्लॉक मुख्यालय से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर मोड पर अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 60 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। जो कि ग्राम टंगरौली में शादी में जा रहे थे। उक्त वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दोनों व्यक्तियों घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी घंडियाल में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया। जिनका उपचार सीएचसी घंडियाल में चल रहा है।

घायल व्यक्तियों का नाम सचिन कुमार पुत्र इंद्र सिंह ग्राम पखनपुर तहसील नगीना जनपद बिजनौर हाल निवास तेली वाडा कोटद्वार उम्र 35, दूसरा रविन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय पर्वत सिंह ग्राम टंगरौली पट्टी पटवालस्यूं तहसील पौड़ी हाल निवास तेली वाडा कोटद्वार उम्र 50 बताई जा रही. राजस्व उप निरीक्षक के साथ ग्राम प्रहरी विकास लाल का भी सहयोग किया।