देहरादून : उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शाम करीब 4:30 बजे मसूरी से देहरादून की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि रुड़की और देहरादून के रहने वाले 5 दोस्त मसूरी घूमने गए थे। आज शाम को मसूरी से देहरादून वापस लौटते वक्त बासा घाट के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एंबुलेंस फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर युवकों को खाई से बाहर निकाला। परन्तु तब तक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि तीन युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान सागर धीमान (20वर्ष) निवासी चंद्रमणी रोड देहरादून और यश (18वर्ष ) पुत्र रवि दत्त निवासी आदर्श नगर रुड़की के रूप में हुई हैं। वहीं अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी रायसी लक्सर, विकास पुत्र कृष्ण धीमान निवासी रायसी लक्सर और राहुल पुत्र नंद किशोर निवासी आदर्शन नगर रुड़की गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में सहायक अध्यापक (LT) के 1431 पदों पर भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी, यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन