उत्तराखंड से आज एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। उत्तरकाशी जनपद में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में तीन पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं, सभी स्थानीय निवासी हैं। उत्तराखंड में 24 घंटे के अंतराल में यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। इससे पहले कल चमोली में एक दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी थी।
आज थाना धरासू द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है। सूचना पर SDRF पोस्ट चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। वाहन संख्या UK10A 0571 लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। रेस्क्यू टीम के बैक अप के लिए SDRF टीम पोस्ट उजैली भी एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम द्वारा रोप के सहायता से रैपलिंग करते हुए वाहन तक पहुंच बनाई गई। कार में छः लोग सवार थे जिसमें से एक घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया। तथा पांच शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम/पता
- गंगा देवी आयु 67 वर्ष पत्नी श्री अमर सिंह निवासी पुरोला, उत्तरकाशी
- प्रेम लाल निवासी टीचर कॉलोनी, उत्तरकाशी
- बलबीर सिंह चौहान आयु 67 वर्ष पुत्र श्री कुंदन सिंह चौहान, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
- श्यामली आयु 56 वर्ष पत्नी श्री प्रेमलाल, उत्तरकाशी
- अमर सिंह आयु 70 वर्ष पुत्र विरजी, उत्तरकाशी
घायल का नाम/पता –
- रामकली, आयु 70 वर्ष निवासी, उत्तरकाशी