जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील बालगंगा के अन्तर्गत बुढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर मंगलवार को बारातियों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 04 लोगों में से 03 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर ग्रामीणों, एसडीआरएफ तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा घायल व्यक्ति को सीएचसी वेलेश्वर अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर भेटी गांव से एक बारात कोट गांव जा रही थी।
मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील बालगंगा के अन्तर्गत बुढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।