car-fell-in-kosi-river

रानीखेत : अल्मोड़ा जनपद के बेतालघाट के पास शनिवार शाम को बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरी। इस हादसे में 5 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए है। जबकि कार के परखच्चे उड़ गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को ताड़ीखेत विकासखंड के देवलीखेत से एक बारात मल्ला गाँव गई थी। बारात में शामिल 5 लोग देर सायं एक कार से वापस लौट रहे थे। बेतालघाट मुख्य बाजार से कुछ दूर घिरौली पुल के पास कार अचानक असंतुलित होकर सड़क से करीब सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार पांचों बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया। जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में हादसा: टाटा सूमो खाई में गिरी, चार घायल