car-accident-near-kaljikhal

कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल बाजार के नजदीक आज एक बड़ा कार हादसा टल गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल्जीखाल से बंगर गाँव की ओर जा रही थी एक कार (UK08 AX 5779) अचानक चटटान में टकरा कर पूरी घूम गई और सड़क से नीचे तारबाड़ में जाकर रुक गई. हादसे के वक्त कार में अकेला चालक योगेन्द्र सिंह रावत थे. जो सुरक्षित निकल गए. Car stuck on the roadside wire after colliding with a rock near Kaljikhal market

सूचना के मुताबिक चालक योगेन्द्र सिंह रावत उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत हैं और आज ही छुट्टी पर घर आ रहे थे. उनके साथ उनका साथी भी था. जिसे वे कल्जीखाल छोड़कर अकेले ही अपने गाँव बंगर गाँव जा रहे थे. इसीबीच में यह हादसा हो गया लेकिन वह सुरक्षित हैं.

उन्होंने बताया कि सड़क में जगह जगह गढढे होने के कारण तथा कटा पेड होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चटटान से टकराकर गाड़ी नें यूटर्न ले लिया. लेकिन सड़क किनारे तार बाड होने के कारण गाड़ी उसमें रुक गई और एक बडा हादसा होने से टल गया.