landslide-in-kotdwar

कोटद्वार : आपदा परिचालन केंद्र पौड़ी में प्राप्त सूचना के अनुसार आज करीब सवा दो बजे, जनपद पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा रपटे में एक कार बहने की सूचना प्राप्त हुई है, पांच घंटे तक चली बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। सूचना के मुताबिक NH119 कोटद्वार कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब 4 km दुगड्डा की ओर बादल फटने से गदेरे में पानी का बहाव तेज हो गया। जिसकी चपेट में आकर सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रही एक कार रपटे में बह गई।

landslide-in-kotdwar

घटना की सूचना पर एसडीएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार चालक कार चालक चंपावत जनपद निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह को रेस्क्यू करके निकाला गया। जबकि दो व्यक्ति बह गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। घायल चालक को बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कार चालक ने पुलिस को बताया था कि वह मंगलवार सुबह दिल्ली से सतपुली के यात्रियों को छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान दुगड्डा में उसने अपनी कार में दो लोगों को कोटद्वार के लिए बैठाया था। पुलिस व एसडीआरफ की टीम इन दोनों लोगों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उधर, मलबे की चपेट में आकर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह रपटा खोह नदी में जाकर मिलता है। पुलिस को अंदेशा है कि तेज बहाव के कारण लापता लोग नदी में भी बह सकते हैं। मलबा आने से श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे उक्त स्थान में अवरुद्ध है।

नीचे वीडियो में देखें बादल फटने के बाद कोटद्वार दुगड्डा नेशनल हाईवे का क्या हाल हुआ है

कोटद्वार-दुगड्डा नेशनल हाईवे पर बादल फटने से रोड़ गायब

Posted by Devbhoomisamvad on Tuesday, 21 July 2020