Car swept away in Kotdwar

Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड में आफत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नालों ने रौद्र रूप ले रखा है। यहाँ तक कि अक्सर सूखे पड़े रहने वाले गधेरे भी इन दिनों उफान मार रहे हैं। जिसके चलते रोज कहीं ना कहीं से दुर्घटनाओं की ख़बरें आ रही है। ताजा मामला कोटद्वार क्षेत्र का है। कोटद्वार भाबर में आज सुबह एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में एक कार बह गई। गनीमत रही कि चालक ने कार से कूद गया और उसकी जान बच गयी। बताया जा रहा है कि गधेरे में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका था परन्तु वह नहीं रुका और जबरन नाला पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से बाधित

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 चमोली जिले के पुरुसाडी के बीच बाधित हो गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पुरुसाडी में करीब 250 मीटर मार्ग का हिस्सा लगातार धंस रहा है। पुलिस ने एहतियातन बरतते हुए यातायात रोक दिया है। वहीं एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने बीती रात टिहरी गढ़वाल जिले में ढालवाला एसबीआई बैंक के पास नाले में फंसे दो वाहनों को रेस्क्यू कर लिया है।

तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेशभर में मंगलवार से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कहा, इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें:

चंबा भूस्खलन हादसे में देर रात एक और शव बरामद, ससुराल जा रहा था परिवार, मिठाई लेने को रोकी थी कार, मलबे में जिंदा दफन हो गए 5 लोग