पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के कार्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ टाईगर रिज़र्व के पलेन वन रेंज से एक सनसनीखेज एवं दुखद घटना की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को कालागढ़ टाईगर रिज़र्व के पलेन वन रेंज के खनसूर क्षेत्र में गश्त के दौरान 23 वर्षीय वनकर्मी सोहन सिंह चौहान अचानक घायब हो गया. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया और कार्बेट पार्क प्रशासन ने वनकर्मी सोहन सिंह की तलाश शुरू कर दी।
खोजबीन में लगी टीम उस वक्त सकते में आ गयी जब टीम को सोहन सिंह का अधखाया शरीर जंगल मे पड़ा मिला. आशंका जताई जा रही है कि गश्त के दौरान बाघ ने सोहन सिंह पर हमलाकर उसे अपना निवाला बना दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। मृतक का शव 12 घंटे बाद बरामद किया गया। मृतक वनकर्मी सोहन सिंह चौहान सेधीखाल का निवासी था।
यह भी पढ़ें:
मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों की मौत, 15 परिवारों के दबे होने की आशंका