श्रीनगर: प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में कैथ लैब बनने के बाद कार्डियोलॉजिस्ट के लिए हुए साक्षात्कार में आये डॉक्टर को शासन से नियुक्ति पत्र सौंपा दिया है। जल्द ही कार्डियोलॉजिस्ट बेस चिकित्सालय में तैनाती देगे। जिससे गढ़वाल क्षेत्र की जनता को हार्ट संबंधी दिक्कत होने पर इलाज श्रीनगर बेस चिकित्सालय में मिल जायेगा।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 20 दिनों के भीतर असिस्टेंट एवं एसोसिएट प्रोफेशरों की पदोन्नति हो जायेगी। जबकि एक माह बाद 400 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी हो जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक को सफाई व्यवस्था बेहतर करने, बरसात से पूर्व नाले सहित अन्य स्थानों का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक कर विभिन्न समस्याओं के जल्द निदान और प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। इस मौके पर डीएम गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ अपूर्वा पांडेय, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. सीएमएस रावत, एसडीएम नुपूर वर्मा, सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।