cow-in-forest

कल्जीखाल: विकासखण्ड कल्जीखाल के गुठिण्डा ग्राम पंचायत के भग्योरीख्यात तोक के जंगल मे किसी शरारती तत्वों ने 10 मवेशियों को चाल-खाल के भीतर कैद कर दिया। लगभग दो मीटर की चाल-खाल के अंदर 10 मवेशी कहीं दिनों से भूखे प्यास थे। मंगलवार को ग्राम प्रधान गुठिण्डा गिरीश रावत भगयोरिख्यात तोक में जंगली मशरूम की तलास में गए उन्होंने देखा कि पुरानी खाल-चाल के अंदर 10 मवेशियो को डाल रखा था. सभी मवेशी भूख प्यास से व्याकुल मरणासन्न अवस्था मे थे. उन्होंने खाल को तोड़कर सभी मवेशियों को बाहर निकला और सबको ग़ांव से पानी मंगाकर पिलाया गिरीश रावत ने बताया की उन्होंने इसकी सूचना पट्टी पटवारी को दे दी है। वही क्षेत्र में प्रशासक पूनम चमोली सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने इस तरह बेजुबान पशुओं को घास-पानी से वंचित कर खाल के अंदर डालना और बंद करना बहुत ही निंदनीय अपराध है। उन्होंने ऐसे लोगो के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

जगमोहन डांगी- कल्जीखाल