CBI arrested Uttarakhand Police sub-inspector

CBI arrested Uttarakhand Police SI: सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के एक एसआई को चंडीगढ़ में टैक्सी ड्राइवर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सब इंस्पेक्टर का नाम हेमंत खंडूरी है, और वह देहरादून के कैंट एरिया में तैनात है। सीबीआई ने आरोपी एसआई हेमंत खंडूरी को शनिवार को चंडीगढ़ में टैक्सी ड्राइवर से एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के मुताबिक शिकायतकर्ता टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ कुछ समय पहले कैंट थाने में एक धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई थी. इस मामले में जांच अधिकारी एसआई हेमंत खंडूरी ही था। उसने कई बार टैक्सी ड्रावर को बुलाकर गिरफ्तार करने की धमकी भी दी। तथा इस मामले में कार्रवाई नहीं करने के एवज में टैक्सी ड्राइवर से पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगा। एसआई की बार-बार डिमांड और दबाव से परेशान होकर टैक्सी ड्राइव ने चंडीगढ़ सीबीआई के सेक्टर-29 स्थित ऑफिस में शिकायत दे दी। शिकायत मिलने पर चंडीगढ़ सीबीआई टीम ने अपने ट्रैप के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा एसआई हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ बुला लिया। जैसे ही आरोपित एसआई हेमंत खंडूरी ने पैसे पकड़े सीबीआई टीम ने आरोपित एसआई हेमंत खंडूरी को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई टीम मामले की जांच करने के साथ आरोपित के ठिकानों पर छापामारी करने में लगी है।