Independence Day 2022 President Police Medal: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक तेजप्रकाश देवरानी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह पदक किसी भी पुलिस अधिकारी को राष्ट्र के लिए उसकी सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
तेजप्रकाश देवरानी मूल रूप से ग्राम देवराणा, ब्लॉक यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी हैं। वर्तमान में साकेत कॉलोनी, अजबपुर कलां देहरादून में रहते हैं। वर्तमान में वह सीबीआई, नई दिल्ली में डीएसपी (नीति) के पद पर तैनात हैं। सीबीआई में अपने काम के दौरान उन्होंने कई मामलों की सफलतापूर्वक जांच की है, जिसमें ग्रेटर नोएडा भूमि घोटाला मामले, देहरादून न्यायाधीश क्वार्टर घोटाला, गाजियाबाद पीएफ घोटाला, उत्तर प्रदेश का एनआरएचएम घोटाला और दिल्ली का आयकर रिफंड घोटाला शामिल हैं।
उनके अलावा सोमवार को बीएसएफ के एसआई राकेश डोभाल को मरणोपरान्त राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। एसपी टेलीकाम नैनीताल गिरजा शंकर पांडेय को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
उत्तराखंड के पांच और पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक सम्मान
उत्तराखंड के पांच और पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसमें डीएसपी एसडीआरएफ कमल सिंह पंवार, डीएसपी नैनीताल हाईकोर्ट सिक्योरिटी विजय थापा, डीएसपी 40 बीएन पीएसी हरिद्वार विजेंद्र दत्त डोभाल, कंपनी कमांडर 31 बीएन पीएसी रुद्रपुर शुक्रुलाल और सब इंस्पेक्टर विजिलेंस हल्द्वानी पूरन चंद्र पंत को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।