पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में ‘सबकी योजना सबका विकास‘ के अंतर्गत जीपीडीपी, बीपीडीपी और डीपीडीपी योजनाओं को लेकर समस्त खण्ड विकास अधिकारियों समेत संबंधित रेखीय विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रवासी लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रेखीय विभागों के अधिकारी सक्सेस स्टोरी के द्वारा प्रवासी लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर प्रेरित करें। साथ ही अधिकारी रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं से भी रूबरू होंगे। कहा कि अधिकारी प्रवासी लोगों के साथ समन्वय बनाकर स्वरोजगार के प्रयोगों को भी उनके साथ साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान दिनांक 2 अक्टूबर, 2021 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एजेंडा तैयार कर अधिकारी गांव गांव जाकर उनका मूल्यांकन करेंगे और योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि ई ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं में योजनाओं के संचालित होने तथा योजनाओं की संपूर्ण जानकारियां एक ही पोर्टल पर उपलब्ध हो सकेंगी।
बैठक का संचालन करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने लोक योजना अभियान के अंतर्गत बिंदुवार जानकारियां दी। इस दौरान उन्होंने सब की योजना सबका विकास के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना तथा क्षेत्र पंचायत विकास योजना की स्थापना और उद्देश्यों पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि जनपद में सभी ग्राम पंचायतों में सतत विकास के लक्ष्यों, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, शांति, न्याय और सुदृढ़ संस्थान, असमानता में कमी, पानी में जीवन व भूमि पर जीवन समेत 17 बिंदुओं पर अधिकारीगण ग्राम पंचायतों में जानकारी मुहैया कराएंगे। उन्होंने जीपीडीपी के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में बताया। कहा कि ग्राम पंचायतों में अब स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की भी जानकारी संबंधित विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, गरीबी मुक्त क्लस्टर की विस्तार से जानकारी दी। इसके तहत वृद्धि विकलांग तथा विधवाओं के लिए सामाजिक संरक्षण के साथ ही गैर कृषि आजीविका व बाहुल्य आजीविका तथा कमजोर वर्गों का कल्याण किए जाने की योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली, अपर संख्या अधिकारी आरपी उनियाल, बीडीओ कोट नरेश बडोनी, बीडीओ खिर्सू दिनेश पंत, बीडीओ थलीसैण डीपी आर्य, बीडीओ पोखरा ओपी रावत, बीडीओ कल्जीखाल एचएस कोहली, एडीओ पंचायत केसी बहुगुणा, अर्जुन शाह, मदन मोहन पहाड़ी, कुंदन सिंह पुंडीर, दिनेश रावत, यूएस नेगी आदि उपस्थित रहे।