Srinagar News: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम श्रीनगर द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा के निर्देशन में आयोजित हुई मैराथन दौड़ को सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर डा. बीपी नैथानी, हरि सिंह बिष्ट और विनोद मैठानी ने सुबह 06.00 बजे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, एनजीओ, एसएसबी, गढ़वाल विश्वविद्यालय के 310 धावकों ने प्रतिभाग किया। मैराथन दौड पौड़ी रोडवेज बस अड्डे से शुरू हुई व गंगादर्शन मोड पर समाप्त हुई।
मैराथन दौड़ के पुरूष वर्ग में चाहत कुमार ने प्रथम, राजीव कुमार ने द्वितीय और मयंक भण्डारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में अनामिका गडिया ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय और मीना कण्डारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता में जयकृत भण्डारी, चन्द्रमोहन सिंह, मनीष कोठियाल, दीवान रावत, विनित पोस्ती ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस मौके पर नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशि कुमार, संजय राणा, भूपेन्द्र बिष्ट, सनी शर्मा, रणजीत तड़ियाल, आनन्द भण्डारी, विपिन, रविन्द्र, विजय राणा, भारत बिष्ट के अतिरिक्त शहर के पंकज सती, हरि सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।