देहरादून: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की रविवार को गूगल मीट के माध्यम से हुई ऑनलाइन बैठक में 13 जनपद कार्यकारिणी के अध्यक्ष/मंत्री, दोनों मंडल कार्यकारिणी एवं प्रांतीय कार्यकारिणीके पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता रा.शि. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और संचालन प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने किया।
बैठक में सर्व प्रथम उत्तरकाशी (धराली) में आयी भीषण आपदा से हुई जन हानि के प्रति संगठन ने अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही कहा कि संगठन इस संकट की घड़ी में प्रभावितों के साथ है और सरकार के साथ भी पूर्ण सहयोग के साथ खड़ा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने जो 11 अगस्त से चॉक डाउन का निर्णय लिया था उसे उत्तराखंड को आपदा ग्रस्त होने के कारण 17 तारीख़ तक स्थगित कर दिया गया. और सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 17 अगस्त तक पदोन्नति, स्थानांतरण, एवं प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती निरस्त और अन्य लंबित मांगों का निस्तारण नहीं होता है तो संगठन 18 अगस्त से स्कूल स्तर पर चॉक डाउन हड़ताल तत्पश्चात ब्लॉक मुख्यालय में धरना, फिर जनपद स्तर पर धरना, फिर मंडल स्तर पर धरना और अंत में प्रदेश स्तर पर प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा. जिसकी संपूर्ण जवाबदेही विभाग शासन सरकार की होगी।
बैठक के अंत में उत्तरकाशी में जो भीषण आपदा आई उसमें जो मानवीय क्षति हुई उसके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया और मृत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की गई तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही उत्तरकाशी में आपदा से प्रभावित परिवारों हेतु आर्थिक सहायता के लिये भी संगठन की ओर से सहमति प्रदान की गई। बैठक में दोनों मंडलों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा 13 जनपदों के अध्यक्ष और मंत्री और प्रांत कार्यालय मंत्री उपस्थित रहे।
गूगल मीट बैठक में बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा
- वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया में स्थानांतरण की स्थिति
- पदोन्नति(सभी स्तरों की )/सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा का पूर्ण बहिष्कार
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष /प्रांतीय महामंत्री ने प्रांतीय नेतृत्व के रूप में स्पष्ट शब्दों में कहा कि
- जनपद उत्तरकाशी (धराली) में आई भीषण आपदा त्रासदी को दृष्टिगत रखते हुए, बहु प्रतीक्षित हड़ताल कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए अग्रसारित किया जाता है।
- अतिशीघ्र ही एलटी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति होगी। लगभग 2850 पदों पर अधियाचन हेतु कार्यवाही की जाएगी।इससे पूर्व इन पदोन्नत पदों की संख्या लगभग 2269 थी।
- लगभग 450 पदों पर एलटी से प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
- आकस्मिक अवकाश पर वर्तमान में बनी संशय की स्थिति को जल्द ही (संभवतः कल दिनांक 11अगस्त2025 को ) महानिदेशक से वार्ता कर स्पष्ट किया जाएगा। आकस्मिक अवकाश पूर्व में स्वीकृत करवाना आवश्यक नहीं होगा।
- किसी भी दशा में सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं होने दी जाएगी। शासन, वित्त विभाग , कार्मिक विभाग , एवं विद्यालयी सचिव भी इस भर्ती परीक्षा को आयोजित नहीं करवाना चाहता है। प्रधानाचार्य पद शत- प्रतिशत पदोन्नति का ही पद है। जल्द ही इस पर पदोन्नति की सभी अड़चनों को समाप्त कर दिया जाएगा।
- आगामी 18 अगस्त 2025 से पूरे प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में चॉक डाउन हड़ताल से (विद्यालय शाखाओं में ) ही पुनः आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। चरणबद्घ आंदोलन किया जाएगा।
- अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को एक समान लाभ मिलेगा।
- अटल उत्कृष्ट परीक्षा (14 अगस्त 2025 को प्रायोजित) संबधी सभी शंकाओं को कल डीजी माध्यमिक शिक्षा से वार्ता कर समाधान हेतु प्रयास होगा।
- ACR से संबंधित सूचना है कि समस्त विद्यालय , अपने- अपने विद्यालय स्तर से गोपनीय आख्या अग्रसारित कर दें। ACR , यदि किसी भी विभागीय अधिकारी द्वारा पेंडिंग होती है तो इसका पूर्ण जिम्मेदार संबंधित अधिकारी ही होगा। किसी भी शिक्षक की गोपनीय आख्या विद्यालय स्तर पर पेंडिंग न रहे यह सुनिश्चित किया जाए।
- सुगम- दुर्गम विवाद में दो जनपदों से कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किया गया है। जिसकी निस्तारण होने पर स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। साथ ही स्वयं श्रेणियों में स्थानांतरण होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा।