श्रीनगर गढ़वाल: राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित जिला शिक्षा नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कि होली के पवित्र पर्व पर किसी तरह का नशा न करें। इसे प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे के रूप में मनाते हुए शुभ संकल्प लेते हुये सभी के लिए प्रेरणा श्रोत बनें। उत्तराखंड जिसकी महत्ता देवभूमि के रूप में है। उसे देवभूमि के रूप में स्थापित करते हुए नशा जैसी आसुरी शक्ति को समाप्त करने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें। इस बात को याद रखें कि हम सबका प्रयास नशा मुक्त खुशहाल उत्तराखंड रहेगा। अपनी अद्भुत असीम शक्ति को सकारात्मक कार्यों में लगाने के लिए क्रियाशील रहें।