राजकीय इन्टर कालेज सुमाडी विकास खिर्सू जनपद पौड़ी गढ़वाल में कार्यरत हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर 11 नवम्बर को भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम की जयंती पर नेशनल एजुकेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। चमोला को यह सम्मान शान्ति फाउन्डेशन गोन्डा उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मिला। संस्था के संयोजक आनन्द कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में पूरे देश के उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय व अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं।
उत्तराखंड से अखिलेश चन्द्र चमोला का भावी पीढ़ी के सन्दर्भ में अपनी विशिष्ट भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। 24 वर्षो से ग्रामीण आन्चलिक में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सम्मानित करना, भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन करना, आम जनमानस को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना, अपने आप में विशिष्ट व अनुकरणीय पहल को दर्शाता है। शिक्षक चमोला के इस तरह के कार्यों को रेखांकित करते हुए इन्हें सम्मानित किया गया है। जिसमें इनसे यह अपेक्षा की जाती है कि भावी पीढ़ी के सन्दर्भ मे इनके कदम इसी मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहे। चमोला के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होने पर विकास खंड खिर्सू और जनपद पौड़ी गढ़वाल के शिक्षकों ने खुशी जताई।
राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर चमोला ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन कार्यों के लिए संस्था द्वारा मुझे सम्मानित किया गया उन उपलब्धियों की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। शिक्षक चमोला जनपद रुद्रप्रयाग ग्राम कौशलपुर के मूल निवासी हैं।