Uttarakhand Glacier Burst : चमोली जनपद के तपोवन क्षेत्र में बीते सात फरवरी को ऋषिगंगा और धौली गंगा में आई भीषण आपदा में लापता हुए लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार 9वें दिन भी जारी है तपोवन जल विद्युत परियोजना की सुरंग समेत पूरे आपदा प्रभावित इलाके से लापता कुल 204 लोगों में से अब तक 56 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए जा चुके हैं। अभी भी 146 लोग लापता हैं। वहीँ दो लोग पहले जिंदा मिल चुके हैं। मृतकों के शवों में से 30 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 26 की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 9वें दिन भी सुरंग से शव मिलने के बाद अब सुरंग में फंसे लोगों के जीवित होने की आस खत्म हो गई है।
तपोवन टनल में सोमवार को 3 शव मिले हैं। इन्हें मिलाकर दो दिन में इस सुंरग से 9 शव मिल चुके हैं। जबकि एक शव श्रीनगर डैम और मैठाना में एक धड़ भी बरामद हुआ है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में अब तक 56 शव मिल चुके हैं। जिनमें 30 की पहचान हो पाई है। इस बीच बचाव दल ने पावर प्रोजेक्ट के दूसरी तरफ ओर भी मलबे की सफाई को तेजी से करना शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार खोज अभियान में लगी हैं। आज सुरंग से जो तीन शव मिले हैं उनकी पहचान निम्न है।
- गजेंद्र (40 वर्ष) पुत्र राम सिंह, धमकन, रायपुर, शिवपुरी, मध्यप्रदेश
- सत्यपाल (38 वर्ष) पुत्र मदन सिंह, मसोली, पोस्ट आफिस-पोखरी, चमोली
- सलदार (32 वर्ष) पुत्र जुईयां दास, समल्टा, थाना कालसी, देहरादून