चारधाम यात्रा 2021: उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते तीर्थयात्रियों के लिए स्थगित कर दी गई है। हालाँकि चारों धामों के कपाट निर्धारित समय पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान से बेहद सादगी के साथ खुल चुके हैं। कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए अब सरकार ने बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम की ऑनलाइन पूजा शुरू की है। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अब ऑनलाइन पूजाएं भी शुरू हो गई हैं। देश-विदेश के भक्त घर बैठे ही बदरीनाथ की ऑनलाइन पूजा करवा सकते हैं। बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा कराने के लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की बेवसाइट https://devasthanam.uk.gov.in/पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि ऑनलाइन पूजा पंजीकरण के बाद धर्माधिकारी की ओर से संबंधित व्यक्ति व परिवार के नामों के उच्चारण के साथ बदरीनाथ की पूजाएं शुरू कर दी गई हैं। इसके बाद उन्हें डाक से प्रसाद भी भेजा जाएगा।
पहले दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, माता मंगला, अवधेशानंद गिरी महाराज, उच्चा शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत के अलावा कई भक्तों ने बदरीनाथ की ऑनलाइन पूजा कराई है।
ऑनलाइन pooja booking :
बदरीनाथ की विभिन्न पूजाओं की रेट लिस्ट
- महाभिषेक पूजा (एक व्यक्ति) – 4300 रुपये
- अभिषेक पूजा (एक व्यक्ति) – 4100 रुपये
- वेदपाठ (एक व्यक्ति) – 2100 रुपये
- गीता पाठ (एक व्यक्ति) – 2500 रुपये
- श्रीमद्भागवत सप्ताह पाठ – 35101 रुपये
- एक दिन की संपूर्ण पूजा (एक व्यक्ति) – 11700 रुपये
सायंकालीन आरती :
- कपूर आरती – 151 रुपये
- चांदी आरती – 351 रुपये
- स्वर्ण आरती – 376 रुपये
- विष्णु सहस्रनाम पाठ – 456 रुपये
- शयन आरती, गीता गोविंद पाठ – 3100 रुपये
केदारनाथ धाम की विभिन्न पूजाओं की रेट लिस्ट
- लघु रुद्राभिषेक (5 लोगों के लिए) 5500 रुपये
- शिवमहिम्न स्तोत्र (3 लोगों के लिए) 1800 रुपये
- शिव नामावली पाठ (3 लोगों के लिए) 1800 रुपये
- अष्टोप्चार पूजा (5 लोगों के लिए) 850 रुपये
- एक दिन की संपूर्ण पूजा (5 लोगों के लिए) 26000 रुपये
- शिव अष्टोत्तरी पाठ (3 लोगों के लिए) 900 रुपये
- रुद्राभिषेक (5 लोगों के लिए) 6500 रुपये
- शिव सहस्रनाम पाठ (3 लोगों के लिए) 1800 रुपये