heli service kedarnath

Chardham Yatra 2023:  विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2023 आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। वहीँ 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इसी दिन से हेली सेवा भी शुरू होगी। जबकि हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए पहले फेज में 25 से 30 अप्रैल तक के लिए टिकटों की बुकिंग होगी। केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालु पहले चरण की टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

हालाँकि चारधाम यात्रा के लिए एक ही दिन में केदारनाथ हेली सेवा की टिकट 30 अप्रैल तक फुल हो गई है। छह घंटे के भीतर 25 से 30 अप्रैल तक सभी हेली टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। इसमें 2673 बुकिंग में 6263 तीर्थयात्रियों ने सीट बुक कराई है। 30 अप्रैल के बाद की बुकिंग के लिए अभी स्लॉट का समय तय नहीं किया गया।

अगर आप भी चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग करना चाहते हैं। तो गूगल सर्च करते हुए थोड़ा सावधानी बरतने की जरुरत है। उत्तराखंड पुलिस व सरकार बार-बार यात्रियों से अपील कर रही है कि किसी भी लिंक या फोन कॉल के झांसे में न आएं और बताए गए तरीके से ही बुकिंग करें। केवल उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल बेवसाइट से ही बुकिंग करवाएं। बीते कुछ सालों से चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर के टिकटों की ठगी के मामलों में हुए इजाफे के बाद अब उत्तराखंड पुलिस अलग-अलग माध्यमों से लोगों से जागृत रहने और ठगी से बचने की अपील कर रही है। अगर खुद बुकिंग संभव नहीं है तो सुनिश्चित करें कि किसी भरोसेमंद ट्रैवल एजेंट की मदद लें। लेकिन किसी भी फोन कॉल या गूगल के जरिए बताई गई फर्जी वेबसाइट पर क्लिक करके अपना नुकसान न करवाएं।

Heli service online Booking:  इस बार हेली टिकटों की बुकिंग केवल IRCTC के जरिए ही होगी। केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी IRCTC की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर जाकर टिकटों की बुकिंग करें। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये बुकिंग के दौरान आपको किसी तरह का कोई रिस्क नहीं होगा। बशर्ते आपको यह ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन गूगल या अन्य प्लेटफार्म पर इस तरह की कई वेबसाइट भी मौजूद हैं। सही वेबसाइट को पहचानने के लिए आप वेबसाइट की स्पेलिंग अच्छे से पढ़ लें।