Chardham-Yatra-2023-guidelines

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को चार धाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए चारों धामों में प्रतिदिन दर्शन करने और पंजीकरण कराने की सीमित संख्या की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। हालाँकि यात्राकाल में रजिस्ट्रीकरण की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। क्योंकि इस व्यवस्था से ट्रेकिंग में मदद मिलेगी।

अब चारों धामों में श्रद्धालुओं के दर्शन करने की कोई सीमित संख्या नहीं है। किसी भी दिन किसी भी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी की ओर से विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में एसीएस ने कहा की धामों में श्रद्धालुओं के सीमित संख्या में दर्शन करने के आदेश को वापस ले लिया गया है। इस आदेश के बाद अब चारों धामों किसी भी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। पंजीकरण को लेकर भी सीमित संख्या की कोई बाध्यता अब नहीं रहेगी।

चारों धामों में श्रद्धालुओं के सीमित संख्या में दर्शन और पंजीकरण का तीर्थ पुरोहित, होटल कारोबारी लगातार विरोध कर रहे थे। इसे लेकर सीएम से भी कई बार मुलाकात कर पूर्व में हुए आदेश को संशोधित करने की मांग की जा रही थी।

गौरतलब है कि पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से ही पंजीकरण शुरू कर दिया था। अब तक यात्रा के लिए 15.14 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 5.41 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 4.56 लाख, गंगोत्री धाम के लिए 2.77 लाख, यमुनोत्री धाम के लिए 2.40 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।