Chardham Yatra 2024 Registration: 10 मई से शुरू होने जा रही उत्तराखंड स्थित विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने के मात्र पांच दिनों में पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंच गया है। सबसे अधिक 3.52 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 19 अप्रैल को शाम छह बजे तक चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 10.66 लाख से अधिक हो चुका है।
पिछले साल पूरे चारधाम यात्रा में 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 56 लाख ने ही केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन किए। इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट एक ही दिन यानी 10 मई को खुल रहे हैं। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
पांच दिन में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण
धाम पंजीकरण
केदारनाथ 3,52,879
बदरीनाथ 3,04243
गंगोत्री 2,00,996
यमुनोत्री 1,93,998
हेमकुंड साहिब 14041