पौड़ी: प्रदेश में लगातार 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन का दौर जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर बच्चों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान जनपद पौड़ी के 4 विद्यालयों में बने वैक्सीनेशन सेंटर में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों और कर्मचारियों के मानदेय पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी द्वारा रोक लगा दी गई है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज ने बताया कि उनके द्वारा जनपद पौड़ी के 4 विद्यालय में टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य व अध्यापक विद्यालय से नदारद नजर आए। जिसके बाद उनके द्वारा इन चार विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज ने बताया कि उनके द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत,राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यु, राजकीय इंटर कॉलेज जामणाखाल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी में नजर आए, तो संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक इस दौरान नदारद दिखे। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मसला है जिसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इन चारों ही विद्यालय के समस्त कर्मचारियों की वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं।