Dhami met PM Modi at Parliament House Delhi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात में भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सोमवार शाम को राजधानी दिल्ली पहुंचे। सीएम धामी ने मंगलवार सुबह 21 साल पहले संसद में आतंकियों के हमले में शहीद हुए जवानों को संसद भवन पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद सीएम धामी उत्तराखंड भाजपा की ओर से आयोजित बैठक में भी शामिल हुए। ‌इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से राज्य के कई लंबित विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया उन्होंने पीएम से लंबित जल विद्युत परियोजनाओं, हिम प्रहरी योजना, सीमांत गांव को लेकर वाइब्रेंट विलेज योजना, मानस खंड कॉरिडोर, सीमावर्ती और डार्क विलेजे को लेकर भारत नेट योजना आदि के विषय पर विस्तार से चर्चा की। सीएम धामी ने कहा कि जलविद्युत परियोजनाएं उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। राज्य गठन के समय भी जलविद्युत परियोजनाएं केंद्र बिंदु में थीं। लेकिन बीते कुछ सालों में इस क्षेत्र में प्रगति इसलिए नहीं हो पाई कि कहीं पर उच्चतम न्यायालय का और कई मंत्रालयों के आपसी निपटारे में समन्वय न हो पाने की वजह से यहां परेशानी आई।

सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि इन जल विद्युत परियोजनाओं को फिर से चालू के लिए जल्द से जल्द पीएमओ के स्तर पर विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इसमें भारत सरकार का जल शक्ति मंत्रालय, वन पर्यावरण मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय और राज्य सरकार की सहभागिता होती है। ऐसे में इन 44 परियोजनाओं पर जैसे ही काम करने की सहमति मिलती है, जो राज्य के लिए आगे का जल विद्युत के क्षेत्र में उत्पादन होगा। इसके साथ ही ‘भारत नेट’ के दूसरे चरण पर भी बात हुई। भारत के शुरू होने से 600 गांवों को इंटरनेट सेवाएं मिल सकेंगी।