Pradhan Mantri Awas Yojana

कल्जीखाल : विकासखंड कल्जीखाल में आज मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ब्लॉक सभागार कल्जीखाल में आज आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ती तथा भाजपा महिला मोर्चा का सयुंक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गए। खचाखच्च भरे बीडीसी हॉल में खण्ड विकास अधिकारी सत्या प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकासखंड के 160 लाभार्थियों के खाते में सीधे धनराशि भेज दी गयी है।

आज आयोजित कार्यक्रम में 60 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि, विधायक पौड़ी मुकेश कोली एवं ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ बाल विकास विभाग द्वारा 18 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना से लाभान्वित किया गया। बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी हिमानी डोभाल ने बताया आज मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली एवं ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा द्वारा गर्वभती महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के किट वितरित किए गए।

इस अवसर पर सुपरवाइजर बाल विकास कल्जीखाल, सुषमा रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का उद्देश्य यह है कि बालिकाओं की अच्छी प्रकार से देखभाल हो सके। लिगानुपात में सुधार करना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करना, कुपोषण की समस्या को दूर करना और शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान को बढ़ावा देना योजना का मकसद है। उन्होंने विभाग की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को जागरूक किया।

किट में गर्भवती के लिए ड्राई फ्रूट, जुराब, तौलिया, गर्म शाल, कंबल, चादर, सेनेटरी पैड, सरसों का तेल, साबुन और नेल कटर तथा  कन्या शिशु के लिए- सूती गर्म टोपी, सूती गर्म कपड़े, जुराब, लंगोट, तौलिया, साबुन, रबड़ शीट, गर्म कंबल, टीकाकरण, स्तनपान एवं पोषाहार कार्ड आदि सामाग्री है।

इस मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक डुककलाण, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, प्रधान संगठन कल्जीखाल अध्यक्ष प्रमोद रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा संतोष चंदोला आदि मौजूद रहे।

इसके बाद प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा रक्षा बन्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला पदाधिकारीयों को इस अवसर पर साड़ियां वितरण की गयी। यह कार्यक्रम संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री सुषमा रावत ने किया।

जगमोहन डांगी