curfew-in-haldwani-banbhulpura

देहरादून : उत्तराखंड में यूँ तो बीते चार दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है. परन्तु रविवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उस इलाके में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि रविवार को हल्द्वानी में कोरोना हॉटस्पॉट बनभूलपुरा क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया था जब स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्षेत्र में सैंपल लेने पहुंची थी। इस दौरान सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और लोगों ने कोरोना की जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का कड़ा विरोध किया। जिसके पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिसबल तैनात कर दिया गया था। रविवार की घटना को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलाके में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं।