Rudrapur Selfie Point : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर डीडी चौक पहुंचकर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया, उन्होंने नगर निगम रूद्रपुर द्वारा डीडी चौक पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य की भुरी-भूरी प्रशंसा करते हुए मुख्य नगर आयुक्त एवम मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा को ऐसे ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों को भी सजाने एवम संवारने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा, बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, बीजेपी प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, मनीष बिष्ट आदि उपस्थित थे।