उत्तराखंड में सौर ऊर्जा के माध्यम से राज्य के युवाओं, प्रवासियों और किसानों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसमें 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार का लक्ष्य रखा गया है। योजना के अंतर्गत 25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट आवंटित किए जाएंगे। इसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण, अनुदान आदि लाभ अनुमन्य किये जायेंगे। सरकार का दावा है कि ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ से प्रदेश के 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा।
25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए लगभग 1.5 से 2 नाली (300 वर्ग मीटर) भूमि की आवश्यकता होगी। 25 किलोवाट क्षमता के संयंत्र से पूरे वर्ष में लगभग 38,000 यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://devbhoomisamvad.com/wp-content/uploads/2020/09/cm-self-employment-scheme.pdf