ten-day Saras Mela
symbolic image

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के जीआईटीआई मैदान में सोमवार से 10 दिवसीय राज्य स्तरीय सरस मेला शुरू होने जा रहा है। 24 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाले 10 दिवसीय राज्य स्तरीय सरस मेले का शुभारंभ कल प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जायेगा। उनके साथ उच्च शिक्षा एंव सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी होगें। श्रीनगर में पहली बार आयोजित हो रहे सरस मेले की प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरस मेला स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है।

10 दिवसीय सरस मेले में देश के 25 राज्यों के उत्पादक और विभिन्न समूह प्रतिभाग कर रहे हैं। मेले में सभी राजकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के 150 से ज्यादा स्टाल लगेंगे। जिनमे विभिन्न प्रकार के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगे। राज्य स्तरीय सरस मेले में देश भर की संस्कृति के रंग देखने को मिलेगे। उत्तराखण्ड सहित देश के श्रेष्ठ लोक कलाकार मेले अपनी प्रस्तुतियां देगे। मेले की हर शाम एक राज्य संस्कृति के नाम भी होगी। असम, गुजरात, पंजाब, हरियाणा के साथ ही अन्य राज्यों की आई सांस्कृतिक टीमें अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगी। नेपाल की भी एक सांस्कृतिक टीम इस मेले में प्रतिभाग कर रही है।