देहरादून : भारत रत्न डॉ. बिधानचंद्र राय की स्मृति में उनके जन्मदिवस, दिनांक 01 जुलाई को “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज सभी सम्मानित चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सक को धरती पर भगवान का रूप माना गया है। भगवान जीवन देता है तो चिकित्सक जीवन बचाते हैं। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का दिन समाज में चिकित्सकों के महत्व और योगदान को समझने का दिन है। चिकित्सक अपने जीवन को खतरे में डालकर दूसरों का जीवन बचाते हैं। यह भी एक इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि डॉ. बिधानचंद्र राय का जन्म और मृत्यु का दिन (01 जुलाई) एक ही है। ‘कोरोना काल’ में हमने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के भगवान के रूप को देखा है। कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने में चिकित्सकों ने अपनी परवाह न कर रात-दिन एक कर मानवता का परिचय दिया है। वे सच्चे मायनों में कोरोना योद्धा हैं। हमें अपने इन योद्धाओं के समर्पण और त्याग की भावना का सम्मान करना चाहिए। आज पूरा मानव समाज अपने चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता से नतमस्तक है।
Home उत्तराखण्ड राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctor’s Day) पर मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं